Sunday 29 June 2014

How To Invest In Share Market ???| Sensex | Nifty | Stock Market News 30 June 2014

intraday stock market tips

बाजार में जोरदार उछाल, 7560 के करीब निफ्टी
सप्ताह के पहले दिन बाजार में जोरदार कारोबार देखा जा रहा है। बजट से पहले वाले हफ्ते में बजट पूर्व रैली की शुरुआत हो चुकी है। दिग्गजों के साथ साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 173.35 अंक यानि 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 25273 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50.25 अंक यानि 0.67 फीसदी चढ़कर 7559 के स्तर पर आ गया है।
बाजार के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। सबसे ज्यादा बढत कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में देखी जा रही है और बैंक सेक्टर भी उछाल पर है। रियल्टी सेक्टर में भी तेजी देखी जा रही है। कैपिटल गुड्स, पावर और हेल्थकेयर सेक्टर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बाजार के दिग्गजों में बीपीसीएल 2.30 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। ओएनजीसी 1.46 फीसदी ऊपर है। बैंक ऑफ बडौदा में 1.84 फीसदी की मजबूती है और पावर ग्रिड भी 1.50 फीसदी चढ़ा है। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ बने हुए हैं।

गिरने वाले दिग्गज शेयरों में युनाइटेड स्पिरिट्स में 3.83 फीसदी की कमजोरी है और हीरो मोटोकॉर्प 0.46 फीसदी टूटा है। टीसीएस में 0.27 फीसदी और एमएंडएम में 0.21 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। मारुति सुजुकी भी करीब 0.3 फीदी नीचे है।


1 comment: