Thursday 14 August 2014

Best stock market advisory | Free stock market tips | Live stock market tips 14 august 2014

stock future advisory

बाजार में तेजी जारी, 7750 के ऊपर निफ्टी
बाजार दिन के ऊपरी स्तरों के करीब कारोबार कर रहे हैं। सुबह 10:50 बजे, सेंसेक्स 104 अंक चढ़कर 26023 और निफ्टी 26 अंक चढ़कर 7766 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.4-0.2 फीसदी की मजबूती है।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, बैंक, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी शेयर 0.75-0.5 फीसदी मजबूत हैं। मेटल, आईटी, तकनीकी, ऑटो शेयरों में भी बढ़त है। पावर शेयर सुस्त हैं। हालांकि, रियल्टी शेयरों पर दबाव आया है।

निफ्टी शेयरों में गेल, लुपिन, सेसा स्टरलाइट, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, यूनाइटेड स्पिरिट्स, सन फार्मा, बीपीसीएल, एसीसी, ओएनजीसी, अंबुजा सीमेंट्स, केर्न इंडिया 2.6-1 फीसदी चढ़े हैं।


जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) का घाटा बढ़ा
कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर (GMR Infrastructure) को 593 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 326 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस तरह कंपनी के घाटे में बढ़ोतरी हुई है।
अप्रैल-जून 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 4% बढ़ कर 2,731 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 2,635 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर एकदम सपाट है। यह सुबह 11:34 बजे 24.90 रुपये पर है।



1 comment: