Sunday 31 August 2014

Best Stock Market Advisory | Sensex News | Nifty News 1 Sept 2014

best stock market advisory

सेंसेक्‍स 26,812.69 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी 8000 पार

अर्थव्यवस्था में सुधार से उत्साहित कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 26,812.69 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 8,000 अंक के पार पहुंच गया.

बाजार विश्‍लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में मिले जुले कारोबारी रुख से भी घरेलू शेयर बाजार की धारणा में सुधार आया है. बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 इससे पहले 28 अगस्त को 26,674.38 अंक पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 174.58 अंक अथवा 0.65 फीसद बढ़कर 26,812.69 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

पिछले छह सत्रों के दौरान सेंसेक्स में 323.96 अंक की बढ़ोतरी हुई है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी आज के शुरुआती कारोबार में 64.30 अंक अथवा 0.80 फीसद बढ़कर 8,018.65 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले 25 अगस्त को निफ्टी ने 7,968.25 अंक का स्तर छुआ था. 

बाजार विश्‍लेषकों ने बताया कि अप्रैल जून तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था में सुधार से उत्साहित कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से सूचकांक में तेजी आई.


0 comments:

Post a Comment