Friday 4 July 2014

Indian Stock market News | Best Intraday Trading Calls For Profitable Trading 5 July 2014


indian stock market news


पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने हिस्सेदारी बिकवाली समझौता किया है।

बैंक ने अपने हाई मार्किट क्रेडिट इंफॉर्मेशन सर्विसेस में अपनी 11% हिस्सेदारी बेची है। बैंक ने सीआरआईएफ (CRIF) को 415.02 लाख रुपये में यह हिस्सेदारी बेची है।

आज शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.23% के नुकसान के साथ 979.55 रुपये पर बंद हुआ।

बजट 2014: यह हो सकता है पीएम मोदी का 'अच्छे दिन' का रोड मैप

अडानी पोर्टस ऐंड एसईजेड (Adani Ports & SEZ) ने एक संयुक्त उपक्रम (JV) समझौता किया है।

अडानी पोर्टस ने फ्रांस के सीएमए सीजीएम समूह के साथ मुंद्रा पोर्ट पर एक नये कंटेनर टर्मिनल के विकास के लिए हाथ मिलाया है। यह मुंद्रा पोर्ट पर चौथा कंटेनर टर्मिनल होगा।

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.76% की बढ़त के सात 275.15 रुपये पर बंद हुआ।

 

0 comments:

Post a Comment